Bihar : शराबबंदी वाले राज्य में आखिर मौत की वजह शराब क्यों ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 21 Mar 2022 11:30 PM (IST)
आज घंटी बजाओ में हम बात उस मसले की करने वाले हैं जिसकी शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद नेक मकसद के साथ की थी लेकिन उनकी सरकार और पुलिस के कुप्रबंधन ने इसे अभिशाप बना दिया. बात शराबबंदी की हो रही है. शराबबंदी नीतीश कुमार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है लेकिन नकारे सिस्टम की वजह से शराबबंदी फ्लॉप साबित हुई. नतीजा नकली और जहरीली शराब पीकर आए दिन बिहार में लोग मारे जा रहे हैं.