नियम 20 लोगों का, फिर सैकड़ों कैसे निकले ? जनता क्यों कर रही है लापरवाही? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 01 Jun 2021 07:59 PM (IST)
कोरोना महामारी से सारा देश जूझ रहा है. ऐसे में जब ज्यादातर जगह लॉकडाउन लगा हुआ है, और किसी भी कार्यक्रम में 20 लोगों से ज्यादा लोग के शामिल होने पर पाबंदी है...क्यों कई शहरों और इलाकों में इस नियम को तोड़ा जा रहा है?