मुंबई के मलाड - मालवानी इलाके में इमारत हादसे के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की हाजिरी लगाने का सिलसिला जारी है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर, कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक, कैबिनेट मंत्री असलम शेख और विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, सांसद और विधायक असलम शेख के आने का सिलसिला जारी है. इन नेताओं के आने से पहले खस्ताहाल हो चुकी सड़कों और जमा हुए पानी की निकासी का काम तेजी से चल रहा है जिस रास्ते से नेताओ का आगमन हो रहा है, उस रास्ते को साफ सफाई कर जमकर चमकाया जा रहा है.