पश्चिमी UP में क्यों नाराज है किसान ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 24 Jan 2022 11:48 PM (IST)
सरकार और सिस्टम से सवाल पूछना बहुत जरुरी है ताकि कोई जवाबदेही से बचने ना पाए. घंटी बजाओ में सवाल भी पूछा जाता है और ग्राउंड जीरो की तह तक पड़ताल भी होती है. इन दिनों उत्तरप्रदेश में चुनाव ही चुनाव की चर्चा है. जाहिर है किसानों की भी खूब बात होगी. हर किसी को किसानों के वोट चाहिए लेकिन क्या किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किसी ने काम किया. जवाब है नहीं. किसी भी पार्टी ने इस दिशा में ईमानदार प्रयास नहीं किया.