बारिश होते ही क्यों जाम हो जाती है Delhi ? World Class Drainage System के दावे कहां गए? Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 08:01 PM (IST)
आखिर ऐसा क्यों होता है कि बारिश होते ही देश की राजधानी दिल्ली जाम हो जाती है ? सड़कें कुछ इस तरह पानी में डूब जाती हैं जैसे पानी निकलने का कोई इंतजाम ही न हो...15 दिन पहले दिल्ली में बारिश हुई तब भी यही हुआ...आज सुबह बारिश शुरू होते ही पूरी दिल्ली में फिर वही परेशानी...और ये हाल तब है जब सत्ता के सारे मठाधीश दिल्ली में ही मौजूद हैं...