Corona की बेकाबू रफ्तार !, इस कहर के कौन गुनहगार? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 12 Apr 2021 08:39 PM (IST)
अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील और तुर्की - दुनिया के सबसे संक्रमित इन चार देशोंं में एक दिन में कोरोना के कुल जितने मरीज आए, लगभग उतने ही केस अकेले भारत में पिछले 24 घंटो में सामने आ चुके हैं...ये बताता है कि भारत में कोरोना किस कदर बेकाबू हो चुका है