CAA के विरोध प्रदर्शन में आम आदमी भूला महंगाई, राजनीतिक पार्टियों की हुई मोटी कमाई, देखिए ये रिपोर्ट | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 17 Dec 2019 11:41 PM (IST)
देश के अलग अलग हिस्सों में आंदोलन, प्रदर्शन नागरिकता के नए कानून के खिलाफ हो रहा है. लेकिन प्रदर्शन करते हुए हिंसक हो जाने वाली इस भीड़ से पूछिए- काहे का आंदोलन है? क्या मांग है? क्यों गुस्सा है? तब पता चलता है कि देश में विपक्षी नेताओं की गुमराह पॉलिटिक्स के कारण हिंसा हो रही है और ये गुमराह राजनीति से सिर्फ राजनीतिक दलों का फायदा है. कैसे ये समझने के लिए घंटी बजाओ शो की पूरी रिपोर्ट देखिएगा. सहमत हैं तो घंटी जरूर बजाते हुए अपनी राय ट्वीट करिएगा.