एक बार फिर पकड़ा गया ट्रंप का झूठ ? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 18 Jan 2020 03:24 PM (IST)
अंदाजा करिए दुनिया के सबसे ताकतवर नेता एक दिन में कितने झूठ बोलते हैं. अगर आपका जवाब एक...दो...पांच...आठ है तो आप गलत हैं. अमेरिकी मीडिया का दावा है कि उनके राष्ट्रपति रोज तकरीबन 15 झूठ बोलते हैं.....और अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से वो 16 हजार झूठ बोल चुके हैं. उनका सबसे ताजा झूठ ईरान को लेकर चर्चा में है. जिसमें वो पकड़े गए हैं...उनके इसी झूठ पर हमने ये रिपोर्ट तैयार की है...जिसमें आपको पता चलेगा कि कैसे ईरान के हमले के दौरान बेबस थे अमेरिकी सैनिक.