Omicron Variant: जब हिफाजत करने वाले नेता ही लापरवाह तो जनता को क्यों दे रहे सीख? | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 04 Dec 2021 01:57 AM (IST)
देश पर ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है... अब तो ओमिक्रोन के केस भी आ चुके हैं... और कई दूसरे शहरों में ओमिक्रोन के संदिग्ध भी हैं.. लेकिन अभी भी लोगों ने लापरवाही नहीं छोड़ी है... मास्क से तो लगता है कि लोगों की दुश्मनी सी हो गई.. कोई पहन ही नहीं रहा है. लेकिन जनता से ज्यादा लापरवाह तो देश के नेता हैं. इस रिपोर्ट में देखिए हम ऐसा क्यों कह रहे?