Special Report: कोरोना पर देश के 'नायक' बनाम देश के 'खलनायक'
ABP News Bureau | 20 Mar 2020 01:09 PM (IST)
जनता कर्फ्यू...ताकि कोरोना से देश की तैयारियों को कसौटी पर परखा जा सके. क्योंकि सवाल है कि देश कोरोना से लड़े या कोरोना के नाम पर खेल कर रहे देश के कुछ खलनायकों से ? प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में जनता से कोरोना के खिलाफ संकल्प और संयम के हथियार से लड़ने की अपील की.
प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले देश में कोरोना पर लॉकडाउन का झूठ इन चार कागजों से फैलाया जाने लगा. इसीलिए हमने तय किया है कि घंटी बजाओ शो में प्रधानमंत्री की देशहित से जुड़ी बड़ी बातों के साथ आपको कोरोना पर देश के नायकों और देश के खलनायकों कहानी भी दिखाएंगे. जिसे देखकर आप तय करिए....आपको किनके समर्थन में घंटी बजानी है. आपको किनके विरोध में घंटी बजानी है. मैं अनुराग मुस्कान, आपसे अपील करता हूं, कोरोना संक्रमण से राष्ट्र रक्षा के लिए ये रिपोर्ट देखकर जागरूक हो जाइए. घंटी बजाइए.
प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले देश में कोरोना पर लॉकडाउन का झूठ इन चार कागजों से फैलाया जाने लगा. इसीलिए हमने तय किया है कि घंटी बजाओ शो में प्रधानमंत्री की देशहित से जुड़ी बड़ी बातों के साथ आपको कोरोना पर देश के नायकों और देश के खलनायकों कहानी भी दिखाएंगे. जिसे देखकर आप तय करिए....आपको किनके समर्थन में घंटी बजानी है. आपको किनके विरोध में घंटी बजानी है. मैं अनुराग मुस्कान, आपसे अपील करता हूं, कोरोना संक्रमण से राष्ट्र रक्षा के लिए ये रिपोर्ट देखकर जागरूक हो जाइए. घंटी बजाइए.