महीनों तक पुलिस को छकाने वाला 'मौत का मसीहा' फादर सर्गेई गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 02:54 AM (IST)
रुस की पुलिस ने राजशाही के समर्थक पादरी फादर सर्गेई को गिरफ्तार कर लिया. फादर सर्गेई पर आरोप है कि वो अपने समर्थकों आत्महत्या के लिए उकसाता था. सर्गेई पर कोरोना फैलाने का भी आरोप है.