Corona से निपटने की तैयारियों का सच देखिए.. PM Cares के वेंटिलेटर्स को लेकर बड़ी लापरवाही | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 14 May 2021 07:52 PM (IST)
कोरोना की रफ्तार में भले ही कमी आई हो, लेकिन अभी भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकारी तैयारियां कैसी हैं, कितनी हैं...इसका सच देखिए. पीएम केयर के वेंटिलेटर्स में क्या बड़ी लापरवाही सामने आई है?