Nawab Malik के 'D' Connection का सच क्या है ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 23 Feb 2022 11:36 PM (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 3 मार्च तक यानि आठ दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. सुनवाई के दौरान ईडी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. कोर्ट में नवाब मलिक के वकील ने अर्ज़ी दी कि मलिक को दवाई और घर का खाना दिया जाए. कोर्ट ने इसकी इजाज़त दे दी.