PMAY में लगा 'करप्शन का कीड़ा', घर तो है लेकिन छत नहीं! | घंटी बजाओ (09.03.2021)
ABP News Bureau | 09 Mar 2021 08:30 PM (IST)
साल 2022 तक सबके सिर पर छत हो, इस लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले पीएम आवास योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत अब तक करीब सवा करोड़ मकान बनाए भी जा चुके हैं लेकिन पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में भी करप्शन का कीड़ा लग चुका है. सरकारी पैसे की लूट करने वाला सिस्टम गरीबों के घरों को भी नहीं छोड़ रहा है. इसीलिए मकान तो बन गए पर उनमें छत नहीं है. जी हां, मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत बने हजारों घर आधे-अधूरे पड़े हुए हैं. ये रिपोर्ट देखिए और गरीबों का हक मारने वालों की घंटी बजाइए