Omicron ने दी दस्तक, क्या आपने भी मास्क लगाना छोड़ दिया ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 13 Dec 2021 11:36 PM (IST)
कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रोन सिर्फ 20 दिनों में दुनिया के 63 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है, ब्रिटेन में आज ओमिक्रोन से पहली मौत की खबर भी आ गयी. लंदन की एक यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक अगर अभी से सख्ती नहीं की गयी तो अप्रैल तक ब्रिटेन में ओमिक्रोन से 75000 लोगों की जान जा सकती है. इतने बड़े खतरे के बावजूद भारत में कोरोना को लेकर जमकर लापरवाही हो रही है, चुनावी मौसम में हो रही रैलियां और भव्य राजनीतिक कार्यक्रमों से लेकर बाजारों तक कहीं भी कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है. आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौैके पर आपने देखा ही कैसे कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. सवाल है कि इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है ? सरकार नियम बना कर हाथ झाड़ लेती है और जनता उन नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करती है.
- हिंदी न्यूज़
- टीवी शोज
- घंटी बजाओ
- Omicron ने दी दस्तक, क्या आपने भी मास्क लगाना छोड़ दिया ? | Ghanti Bajao
TRENDING VIDEOS
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.