जानिए असली Anamika Shukla के नाम पर 25 अनामिका कैसे बनीं टीचर?
एबीपी न्यूज़ | 11 Jun 2020 07:54 AM (IST)
अनामिका शुक्ला यूपी के गोंडा जिले की रहने वाली है. 2017 में उसने कस्तूरबा स्कूल बस्ती के अलावा लखनऊ, सुल्तानपुर, देवपुरी और मिर्जापुर में विज्ञान शिक्षिका के पद के लिए आवेदन किया था. हालांकि पारिवारिक वजहों से उसने काउंसलिंग नहीं कराई. इसके बाद इस अनामिका शुक्ला के नाम और डिग्री का सहारा लेकर दलालों ने कई अनामिका शुक्ला बना उन्हें नौकरी दिला दी.