सुदीक्षा को इंसाफ दिलाने के लिए घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़ | 12 Aug 2020 12:15 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन करोड़ अस्सी लाख की स्कॉलरशिप पाने वाली लड़की सड़क पर तड़प कर मर गयी. इंटरमीडिएट में टॉप करने के बाद अमेरिका में पढ़ने वाली बेटी मनचलों की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में दुनिया छोड़ गयी.
अपने चाचा के साथ जा रही सुदीक्षा कुछ सड़क छाप शोहदों की वजह से अब इस दुनिया में नहीं है. चाचा के सामने ही मनचले सुदीक्षा से छेड़खानी करने लगे थे. सुदीक्षा के पिता ने कहा कि अगर मैं होता तो मचनचलों का मुकाबाला करता. सवाल ये कि क्या उत्तर प्रदेश में बेटी सुरक्षित नहीं है. बदमाशों को यूपी पुलिस का डर नहीं है.