भारत आगे बढ़ रहा है चीन क्यों जल रहा है? । INDIA-CHINA
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Nov 2023 11:46 PM (IST)
कहते हैं कि The wise learn many things from their enemies..यानी समझदार लोग अपने दुश्मन से बहुत कुछ सीखते हैं..भारत ने भी बॉर्डर पार के दुश्मनों की साजिशों से भारत ने भी बहुत कुछ सीख लिया है.. सबसे बड़ी बात तो ये कि डर दुश्मन के दिमाग में नहीं बल्कि दिल में बैठाना जरूरी है.. भारत की कूटनीति, रणनीति और विदेश नीति से चीन और पाकिस्तान जैसे नापाक मुल्कों के दिल में ऐसा ही खौफ बैठ चुका है.. लेकिन दोनों अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं..हिंदुस्तान के खिलाफ बीजिंग की प्रोपेगैंडा मशीनरी एक्टिव है..जिसका सबूत एबीपी न्यूज के पास है..तथ्यों, साक्ष्यों और तस्वीरों के साथ बीजिंग की नफरत वाली फितरत और आदत को सामने रखती ये सुपर एक्सक्लूसिव रिर्पोर्ट देखिए