India-Canada Tension : 90 सेकंड्स का PROOF जस्टिन ट्रूडो EXPOSED!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Sep 2023 11:50 PM (IST)
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के 100 दिन पूरे हो गए.. लेकिन अब तक कनाडा की पुलिस हत्यारों की तलाश नहीं कर पाई है.. भारत पर आरोप लगाकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं... लेकिन आज हम आपको निज्जर हत्याकांड के एक-एक फ्रेम की कहानी बताएंगे.. 18 जून 2023 को सरेआम में जो शूटआउट हुआ, उसकी वो सीक्रेट कहानी बताएंगे, जो अब तक अनसुनी है.. निज्जर हत्याकांड के 90 सकेंड का सबूत दिखाएंगे और बताएंगे कि क्यों जस्टिन ट्रूडो का दावा पूरी तरह खोखला है...