क्या बदइंतजामी ने ली सिंगर केके की जान ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 11:44 PM (IST)
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी KK की संदिग्ध मौत की । कोलकाता में एक कंसर्ट के बाद अचानक जिस तरह KK की मौत हो गयी है उसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं । किसी को ये समझ नहीं आ रहा कि उस कॉन्सर्ट में ऐसा क्या हुआ जिसने KK की जान ले ली । सवाल ये भी है कि क्या इस मौत के पीछे कोई साजिश है ? या फिर कॉन्सर्ट के दौरान हुई बदइंतजामी के कारण KK की तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी । KK की मौत की इसी मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए एबीपी न्यूज रिपोर्टर प्रकाश सिन्हा ने कोलकाता में उस ऑडिटोरियम के हालात का जायजा लिया, उसके आधार पर हमने आपके लिए ये स्पेशल रिपोर्ट तैयार की.