चंद घंटों में कैसे ढह गया काबुल का किला ? तालिबान को ताकत देने वाला कौन है ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 16 Aug 2021 07:59 PM (IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है. आतंकी सोच के लोग अगर किसी मुल्क पर राज करेंगे तो इससे न सिर्फ वो देश बर्बाद होगा बल्कि आतंकवाद को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. अफगानिस्तान पिछले 4 दशक से जो जंग लड़ रहा उसका खामियाजा सिर्फ और सिर्फ वहां की जनता भुगत रही है...सवाल है कि अफगानिस्तान के इस हालात का जिम्मेदार कौन है ...