सरकार की अधूरी नीति ने पहले ही कई मजदूरों को बनाया आत्मनिर्भर | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 15 May 2020 01:05 PM (IST)
हजारीबाग से अपने बच्चे को कंधे पर बैठाकर पैदल 500 किमी. दूर बनारस जाता आत्मनिर्भर मजदूर. ये मजदूर आत्मनिर्भर तो हुए लेकिन सरकार की अधूरी नीतियों के कारण! घंटी बजाओ में देखिए आत्मा को कचोट देने वाले मजदूरों की ये आत्मनिर्भरता.