हवा खराब है तो क्यों ना कहें सरकारें खराब हैं ? Ghanti Bajao
shubhamsc | 01 Nov 2019 11:36 PM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिन बच्चों के गले में शाबाशी का मेडल पहनाना चाहिए. वो मुख्यमंत्री दिल्ली में बच्चों को मास्क पहना रहे हैं. ताकि दिल्ली की हवा को हुक्का बार जितना जहरीला बना देने की कुनीति पर चेहरा छिपाकर ताली पीट सकें.