क्या अवैध शराब के लिए सिर्फ माफिया जिम्मेदार या सरकार की नीतियां भी? | घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़ | 22 Jan 2021 01:00 AM (IST)
भारत में अवैध शराब पीने से हर दिन औसतन 3 से 4 लोगों की मौत हो जाती है, फिर भी सरकार या प्रशासन अब तक अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुआ है. इसी महीने मध्य प्रदेश के मुरैना में अवैध शराब के कारण 26 लोगों की मौत हो गयी. पिछले साल अक्टूबर में एमपी के ही उज्जैन में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत हुई थी. यानी एक के बाद एक ये घटनाएं हो रही हैं, फिर भी शराब माफिया बेखौफ हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि अब पूरे प्रदेश में शराब माफिया को कुचल दिया जाएगा...सवाल है कि अब तक किसकी शह पर शराब माफिया फल-फूल रहा था और क्या अवैध शराब के कारोबार के लिए सिर्फ माफिया जिम्मेदार है या फिर सरकार की नीतियां भी ?
अमेरिका में जो बाइडेन का युग आरंभ हो चुका है. पिछले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कई फैसले तो बदले जा चुके हैं. लेकिन अब बड़ा सवाल है कि अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में क्या होगा?
अमेरिका में जो बाइडेन का युग आरंभ हो चुका है. पिछले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कई फैसले तो बदले जा चुके हैं. लेकिन अब बड़ा सवाल है कि अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में क्या होगा?