देश को एकता में बांधने वाला सुरीला संदेश । घंटी बजाओ का फुल एपिसोड
shubhamsc | 07 Nov 2019 11:28 PM (IST)
जनता में पुलिस की छवि सख्त मानी जाती है. ऐसे में जनता को एकसूत्र में बांधे रखने के लिए पुलिस का कोई अधिकारी सुरीले सुरों का सहारा ले तो खबर तो बनती है. देखिए ये खबर..और धर्म के नाम पर बांटने वाली सियासत की घंटी बजाइए.