CAA: 'नागरिकता' पर भ्रम फैलाने वाला मॉडल समझिए | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 19 Dec 2019 08:45 AM (IST)
अफवाह भारत के मुस्लिम नागरिकों को आशंका में जीने के लिए मजूबर कर रही है. ऐसी आशंका जिसके डर में जीते हुए भारतीय मुस्लिम नागरिकों का एक बड़ा हिस्सा ये मान बैठा है कि देश में अब कभी भी एनआरसी लागू होगी और मुस्लिम नागरिकों की नागरिकता पर खतरा है. ऐसी अफवाहों के पीछे का राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र हमने पता किया है। तो नागरिकता कानून पर अफवाहों से 'आजादी' दिलाने के लिए आज घंटी बजाइए.