Corona की चोथी लहर को न्योता देने वालों की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 28 Apr 2022 12:09 AM (IST)
आप जरा याद कीजिए आज से ठीक एक साल पहले आज ही के दिन देश भर में क्या स्थिति थी. कोरोना की वजह से कैसे हर तरफ लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे. ना जाने कितने ही लोगों ने अपनों को खोया. तब देश भर में मेडिकल इमरजेंसी वाले हालात थे लेकिन सवाल ये कि इतनी घोर विपदा झेलने के बाद भी क्या हम सतर्क हुए, क्या हम कोरोना जैसी खतरनाक महामारी को लेकर अनुशासित हुए. इन सभी सवालों का जवाब है नहीं.