Roorkee : पिरन कलियर में क्या सच में ऐसा होता है ? क्यों लगा देह व्यापार और ड्रग्स का आरोप ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 13 Sep 2022 11:58 PM (IST)
रुड़की के साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जो गंभीर बातें कह दी हैं, उससे बवाल मच गया है. दरअसल इस जगह पर नशाखोरी और देह व्यापार होने के आरोप लगा दिए गए हैं. तो सच क्या यही है. क्या एक पाक दरगाह दरअसल अय्य़ाशी का अड्डा है. अगर है तो फिर कोई कार्रवाई क्यों नही होती. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हजारों लोगों की आस्था के केन्द्र के बारे में क्या गलतबयानी करेंगे.