स्कूल पहुंचना मुश्किल, क्लास में बैठना चुनौती ! देखिए 'Ghanti Bajao'
ABP News Bureau | 27 Jul 2022 11:43 PM (IST)
बाहर आसमान से टपकती आफ़त, क्लासरूम के अंदर छत से टपकता खतरा... बाढ़-बारिश ने देश को बेहाल किया हुआ है.. मौसम की बारिश को नाकाम प्रशासन ने आसमान से बरसती आफ़त बना दिया है.. घरों से निकलना दूभर है, सड़कों पर चलना दूभर में.. लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं..