बेरोजगारी के बीच भर्ती परीक्षाओं में भी भ्रष्टाचार | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 10 May 2022 12:25 AM (IST)
आज घंटी बजाओ में बात उस मुद्दे की जिससे हमारे देश का भविष्य सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है. अव्वल तो नौकरी नहीं और नौकरी में भर्ती के लिए परीक्षा हो तो उसका पर्चा लीक हो जाता है. हालिया मामला बिहार का है जहां अधिकारियों की नियुक्ति के लिए होने वाली बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन जैसी महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा तक का पर्चा लीक हो जाता है. ना सिर्फ बिहार बल्कि यूपी समेत देश के कई राज्यों का यही हाल है.आखिर क्यों सरकार और सिस्टम युवाओं के भविष्य से खेल रहा है.