सरकारी मंडियों में चल रही है भ्रष्टाचार की दुकान | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 25 Oct 2021 11:29 PM (IST)
किसान-किसान सब करें, सुने न उसकी कोय - हमारे देश में दशकों से किसानों के साथ यही होता आ रहा है । कभी वो कर्ज के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाते हैं तो कभी फसल की सही कीमत पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाते रहते है लेकिन साल दर साल बीतने के बाद भी ये हालात नहीं बदलते । यूपी में इन दिनों धान की खरीदारी हो रही है लेकिन ऐेसे वक्त पर लखीमपुर में दो धान किसानों ने अपनी फसल को ही आग लगा दी..