समंदर में रंगे हाथ पकड़ा गया 'ड्रैगन', जय हिंद की सेना ने बजा दी चीन की घंटी !
ABP News Bureau | 04 Dec 2019 07:30 AM (IST)
चीन की नई चाल की घंटी इस बार हिंद महासागर में भारत ने बजाई है. चीन अपने एक खुफिया जहाज की मदद से भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन चीन अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाया. जय हिंद की सेना ने वक्त रहते चीन की करतूत का पर्दाफाश कर दिया. लेकिन कहानी सिर्फ इतनी नहीं है. चीन की ताजा करतूत का नाता पाकिस्तान से भी सामने आया है. यही वजह है कि एक ही तीर से भारत ने चीन को चारों खाने चित कर दिया. चीन की घंटी बजाती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.