West Bengal : बंगाल में वोट के लिए हिंसा की राजनीति | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़ | 20 Jan 2021 09:55 AM (IST)
पिछले साल दिल्ली चुनाव के वक्त एक नारे पर खासा विवाद हुआ था....केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो वाले नारे को विपक्ष ने दिल्ली में हिंसा भड़कने के लिए जिम्मेदार ठहराया...अब चुनाव बंगाल में होने हैं और वहां भी यही नारा फिर से गूंज रहा है...फर्क इतना है कि इस बार ये नारा ममता बनर्जी की पार्टी TMC की रैली में लगा, बंगाल में चुनाव से पहले ही खासी हिंसा हो रही है, हर दिन कहीं न कहीं बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो रही है, पथराव हो रहे हैं और ऐसे में गोली मारो का नारा लगाकर TMC ने साफ कर दिया है कि वो विधानसभा चुनाव जीतने के लिए वो हिंसा से भी पीछे नहीं हटेगी...सवाल है कि लोकतंत्र के नाम पर गुंडातंत्र की ये राजनीति कब तक चलेगी