Dhanteras - Diwali के बाद Chhath के लिए उमड़ी भीड़, हो रहा है Corona नियमों का उल्लंघन | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 08 Nov 2021 10:58 PM (IST)
शायद ही आपको कोई शख्स उस दौरान मिला होगा जिसके अपनों या परिचितों की जान तब ना गई हो. लेकिन आश्चर्य की बात है कि कोरोना का प्रकोप कम क्या हुआ हम और आप बिल्कुल बेफिक्र हो चले. खास तौर पर त्योहारी सीजन के दौरान जिस तरीके से हमने लापरवाही बरती है, ये बात बहुत डराने वाली है.