abp Exit Poll:Rajasthan एग्जिट पोल में बढ़ा CM फेस पर सस्पेंस, Congress- BJP में इन चेहरों पर जोर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Dec 2023 12:02 AM (IST)
एग्जिट पोल आ चुके हैं.. करीब छत्तीस घंटे बाद चुनाव के नतीजे आने भी शुरू हो जाएंगे.. मगर मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.. इसको लेकर अभी तक क्लियर नहीं है... राजस्थान में बीजेपी की ओर से कई नाम सामने आ रहे हैं.. तो कांग्रेस में भी गहलोत और पायलट के नाम पर रस्साकस्सी जारी है.. ऐसे में चुनावी नतीजों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.. अगर किसी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की तो फैसला तुरंत होगा.. लेकिन बहुमत के ईर्द-गिर्द सीट मिली तो पेच फंस सकता है.. अगर पेच फंसा तो क्या होगा.. देखिए इस रिपोर्ट में।