कहीं बंगाल से पहले महाराष्ट्र में तो 'खेला' नहीं हो जाएगा? | भारत की बात (22.03.2021)
ABP News Bureau | 22 Mar 2021 09:25 PM (IST)
क्या बंगाल से पहले कहीं महाराष्ट्र में तो खेला नहीं हो जाएगा ? क्योंकि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने से शुरू हुई बात अब गृहमंत्री देशमुख के इस्तीफे तक पहुंच चुकी है और इतना हीं नहीं राष्ट्रपति शासन की मांग भी होने लगी है. और इस बीच छन-छन कर खबरें ऐसी भी सामने आ रही है कि बीजेपी के हमलों से शिवसेना और NCP में खुद ही नहीं बन रही है. विवाद बढ़ता जा रहा है और ऐसे में याद आता है प्रधानमंत्री मोदी का एक बयान.