आबादी बम पर बाबा रामदेव के बाण ! जनसंख्या कानून पर चर्चा क्यों नहीं ? | Bharat ki Baat
ABP News Bureau | 21 Jan 2020 09:03 PM (IST)
श में बढ़ती आबादी पर इन दिनों बहस चल रही है. आरएसएस ने इस बहस को जन्म दिया, और अब बाबा रामदेव ने अनोखे तरीके से इस चर्चा को आगे बढ़ा दिया है, मांग जनसंख्या कानून की होने लगी है. क्योंकि बढ़ती आबादी भारत के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. आप खुद इस बात को महसूस करते होंगे कि पिछले 10 सालों में सड़कों पर भीड़ कितनी बढ़ गई, ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल रहता है, संसाधन लगातार घट रहे हैं तो ऐसे में जनसंख्या पर चर्चा अब नहीं करेंगे तो कब करेंगे ? प्रधानमंत्री मोदी तक चिंता जता चुके हैं.