हादसों को कौन दे रहा है दावत? Ahmedabad Crash Plane | Rescue Operation | Kedarnath Helicopter Crash
जब भी कोई हादसा होता है...उसके बाद ही हमारा सिस्टम या सरकारी तंत्र क्यों जागता है...क्यों उसे इन हादसों से पहले बजने वाला 'अलर्ट अलार्म' सुनाई नहीं देता...वो क्यों इन हादसों पर पहले ही अंकुश नहीं लगा पाता...दरअसल इन सारे सवालों के केंद्र में हाल ही में हुए एक के बाद एक हादसे हैं...जिनमें सैकड़ों बेगुनाह लोगों की जानें गई हैं...यहां गौर करने वाली बात ये है कि हर हादसा एक संकेत जरूर देता है...दुर्भाग्य ये है कि हम उस संकेत को समझ नहीं पाते या समझना नहीं चाहते...जब भी कोई हादसा होता है...उसके बाद ही हमारा सिस्टम या सरकारी तंत्र क्यों जागता है...क्यों उसे इन हादसों से पहले बजने वाला 'अलर्ट अलार्म' सुनाई नहीं देता...वो क्यों इन हादसों पर पहले ही अंकुश नहीं लगा पाता...दरअसल इन सारे सवालों के केंद्र में हाल ही में हुए एक के बाद एक हादसे हैं...जिनमें सैकड़ों बेगुनाह लोगों की जानें गई हैं...यहां गौर करने वाली बात ये है कि हर हादसा एक संकेत जरूर देता है...दुर्भाग्य ये है कि हम उस संकेत को समझ नहीं पाते या समझना नहीं चाहते...