किसानों के बीच कौन हैं 'आन्दोलनजीवी' जिनका जिक्र PM Modi कर रहे थे | भारत की बात
ABP News Bureau | 08 Feb 2021 08:42 PM (IST)
किसानों के बीच वो आंदोलनजीवी कौन हैं, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने भरी संसद में किया. किसानों के आंदोलन पर उठे तमाम सवालों का जवाब देते हुए आज प्रधानमंत्री ने जिस आंदोलनजीवी शब्द का इस्तेमाल किया, वो सुबह से चर्चा का विषय बना है. राजनीतिक गलियारा हो या फिर सोशल मीडिया का नजारा, हर जगह आपको यही शब्द घूम फिर कर दिख रहा होगा. क्या है इस शब्द के मायने और क्या-क्या मतलब निकाले जा रहे हैं?