घाटी को दहलाने की साजिश 'डिफ्यूज', पाकिस्तान का प्लान हुआ धुआं-धुआं! Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 28 May 2020 09:03 PM (IST)
पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा में आत्मघाती हमले के उस हमले को भला ये देश कैसे भूल सकता है, मगर उसका दर्द ताजा करने के लिए घाटी में बारूदी जाल बिछाया जा रहा था, मगर चूक तो एक ही बार होती है, हर बार नहीं और इस बार जवानों ने बारूद भरी कार को फटने से पहले ही डिफ्यूज कर दिया, तो साजिश हुई नाकाम, अब क्या करोगे इमरान ?