Uttarakhand Paper Leak: Patwari भर्ती परीक्षा लीक, 'Nakal Jihad' पर भड़के युवा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 11:18 PM (IST)
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर 21 सितंबर को लीक हो गया. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है. इस घटना के बाद से लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है. सरकारी नौकरी के सपने देखने वाले युवाओं के अनुसार, उनके सपनों की ₹15 लाख में बोली लगा दी गई है. 21 सितंबर से ही युवा देहरादून, रुद्रप्रयाग, काशीपुर और हल्द्वानी सहित कई शहरों में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी 'पेपर चोर गद्दी छोड़' और 'आगामी सरकार वीक है इसलिए पेपर लीक है' जैसे नारे लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि 'हम इससे बड़े हताश हुए कि भाई हम 4 साल से तैयारी कर रहे हैं। मेरी ये 28 साल पूरी हो चुकी है तो मैं मुझे भी अंदर से वो लगता है की यार मैं क्या करूँगा?' युवा इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'नकल जिहाद' वाले बयान की भी छात्रों द्वारा आलोचना की जा रही है. बीते पांच सालों में 65 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, जिससे 1.5 करोड़ से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं.