Suvendu Adhikari vs Abhishek Banerjee: बंगाल में BJP के अधिकारी बनाम ममता के उत्तराधिकारी की लड़ाई
एबीपी न्यूज़ | 08 Jan 2021 09:42 PM (IST)
बंगाल की सियासी लड़ाई अब तलवार की धार की तरह हो चली है. दोनों तरफ से नुकीली और धारदार. एक तरफ हैं बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी तो दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी के उत्तराधिकारी अभिषेक बनर्जी. कौन किस पर पड़ेगा भारी, लड़ाई इसी की है. दरअसल, कल पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर में बहुत बड़ी रैली कर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपनी ताकत दिखा दी तो आज ममता के गढ़ रहे नंदीग्राम में रैली कर शुभेंदु अधिकारी ने अपना दमखम सरेआम कर दिया. और दोनों ही रैलियों की खास ये रही है कि ना किसी ने लेफ्ट का नाम लिया, ना ही किसी ने कांग्रेस का जिक्र किया. वार-पलटवार सीधे-सीधे बीजेपी और टीएमसी के बीच हुआ. अभिषेक ने अपने विरोधियों को गुंडा कहा तो बीजेपी नेताओं ने अभिषेक बनर्जी को जेल तक भेजने की बात कर डाली.