SIR Row: कौन बोला..BLO-बेबस लाचार ऑफिसर? | EC | Opposition Vs NDA | Bharat Ki Baat | ABP News
आज सबसे पहले बात 2025 की सबसे बड़ी 'डेथ मिस्ट्री' की करेंगे...इस 'डेथ मिस्ट्री' पर जारी चुप्पी की करेंगे... आपको पता है कि बीते 23 दिनों में देश के 7 राज्यों में 25 मौत हो चुकी हैं...डराने वाली बात ये है कि मौत का ये आंकड़ा थम नहीं रहा है...बल्कि हर दिन के साथ एक नई मौत सामने आ रही है...कभी हार्ट अटैक से मौत हो रही है...कभी खुदकुशी का केस सामने आ रहा है...कोई जहर खाकर जान दे रहा है... क्या आप जानते हैं कि ये 25 मौतें किसकी हैं...हम आपको बताते हैं...ये 25 लोग, बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO थे...BLO यानी वो व्यक्ति जो मतदाता सूची से जुड़े काम करता है...मौजूदा वक्त में BLO, 12 राज्यों में जारी SIR यानी Special Intensive Revision की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं...हो सकता है आपके मोहल्ले या सोसाइटी में भी BLO आपके घर आए हों और SIR का फॉर्म देकर गए हों...हैरानी की बात ये है कि SIR की प्रोसेस BLO के लिए जानलेवा होती जा रही है...ये आरोप विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे हैं...विपक्ष ने BLO की एक नई परिभाषा गढ़ दी है...विपक्ष कह रहा है कि SIR में जुटे BLO का मतलब है दरअसल इन आरोपों के केंद्र में हर दिन देश में सामने आ रहे BLO की मौत के मामले हैं...जैसे यूपी के फतेहपुर से BLO के खुदकुशी की घटना सामने आई है...शादी से एक दिन पहले SIR के काम में जुटे BLO सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली...पहले आप सुधीर कुमार की कहानी देखिए...इसके बाद खबर को विस्तार देंगे...