अभी भी है Remdesivir Injection और Oxygen की कमी....कब दूर होगी किल्लत ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 28 Apr 2021 07:55 PM (IST)
दिल्ली में ऑक्सीजन के संकट पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कल एक बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये गिद्ध बनने का वक्त नहीं है...अदालत की ये टिप्पणी उन लोगों के लिए थी जो कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जीवनरक्षक दवाओं और यहां तक कि प्राणवायु यानी ऑक्सीजन की भी कालाबाजारी कर रहे हैं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से ये सवाल भी किया कि आखिर कुछ लोग बड़ी संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन कैसे खरीद लेते हैं, क्या इसकी कोई निगरानी नहीं होती ?