Rajasthan Election 2023: PM Modi ने राजस्थान से बिना नाम लिए किसकी तारीफ की ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Nov 2023 10:40 PM (IST)
पहला राष्ट्रीय स्तर है... जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ अमित शाह हैं... दूसरा स्टेट लेवल है... जहां जिम्मेदारी राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाथों में है तीसरा लेयर प्रवासी कार्यकर्ताओं का है... इसकी कमान बीजेपी के सात नेताओं के पास है...