Uttarakhand से Himachal Pradesh तक सैलाब का सितम ! | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 13 Jul 2021 08:23 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत टूटी है. राज्य के कई इलाकों में बादल फटने की वजह से तबाही आ गई है. हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. देहरादून से आई तस्वीरें भयानक है.