Shaheen Bagh में प्रदर्शनकारियों ने बढ़ाई पब्लिक की परेशानी! दिल्ली HC पहुंचा मामला | Bharat ki Baat
ABP News Bureau | 13 Jan 2020 09:57 PM (IST)
शाहीनबाग की जो देश में नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन का केंद्र बन चुका है और इसका साइड इफेक्ट ये है कि इस आंदोलन की वजह से दिल्ली में जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. सड़क पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली के शाहीनबाग इलाके की उस सड़क से आना जाना बंद है और इस बंदी का असर ये है कि एक सड़क पर ही सारा ट्रैफिक का बोझ आ गया है. ये सब हो रहा है करीब महीने भर से. अब स्थिति टकराव की बनती जा रही है क्योंकि लोग इस धरना प्रदर्शन के खिलाफ सड़क पर उतरने लगे हैं.