इमरान की अकड़ हो गई ढीली ! भारत से चाहें व्यापार | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 23 Jan 2020 08:15 PM (IST)
कंगाली में आटा गीला कहावत आपने सुना होगा.जीता जागता उदाहरण पाकिस्तान है. कंगाली की हालत में इतना परेशान है कि पाकिस्तानियों को रोटी नसीब नहीं हो पा रही है. अब इसके लिए पाकिस्तान हिंदुस्तान की ओर लालसा भरी नजरों से देख रहा है. इमरान खान चाहते हैं कि भारत से बात हो ताकि उनकी कंगाली दूर हो पाये. भारत ने भी कह दिया है कि बात करना चाहते हो तो पहले आतंकवाद को बंद करने की कसम खाओ, तब्दीली का झूठा नाटक ना करवाओ.