बांग्लादेश की जश्न-ए-आजादी में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है इसका भारत के विधानसभा चुनावों से कनेक्शन? | भारत की बात | 25 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 08:33 PM (IST)
बांग्लादेश की आजादी को कल पूरे 50 साल हो जाएंगे और आजादी के 50वें जश्न में उस दोस्त भारत की मौजूदगी ना हो, जिसने उसे आजादी दिलाई तो बात पूरी नहीं होती. इसलिए कल पीएम मोदी दूसरी बार बांग्लादेश की धरती पर जाने वाले हैं. यूं तो दो दिन का दौरा कूटनीतिक है, मगर ऐसे में जब बंगाल का चुनाव सिरहाने पर है तब दौरे के मतलब राजनीतिक भी हो जाते हैं. पीएम मोदी ने नमो ऐप पर अपने दौरे की विस्तृत जानकारी साझा की और कहा- कोरोना काल के बाद पहला विदेश दौरा, इसलिए उत्साहित हूं.