Nitish Kumar के 'PK Plan' की Inside Story ! साथ आ सकते हैं नीतीश और Prashant Kishor - सूत्र | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 13 Sep 2022 09:57 PM (IST)
बिहार के पॉलिटिकल ड्रामे में नए एपिसोड की एंट्री हो गई है. क्या नीतीश कुमार की प्रशांत किशोर से सेटिंग हो गई है...क्या प्रशांत किशोर नीतीश के कैंप में वापस आने वाले हैं । ये वो सवाल हैं कि पटना से लेकर दिल्ली के पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा में है । एबीपी न्यूज को जानकारी मिली है कि नीतीश कुमार ने अपने दूत के जरिये प्रशांत किशोर के पास अपना सीक्रेट मैसेज भेजा है । क्या है नीतीश का पी के प्लान एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिये ।